बुद्ध कथा एवं धम्म देशना कार्यक्रम का हुआ समापन


---------अंजली बौद्ध नें सुनाई बुद्ध कथा एवं धम्म देशना
खकसीस(जालौन)। बुद्ध कथा एवं धम्म देशना का तीन दिवसीय कार्यक्रम धम्म ओजस्वी बौद्ध बिहार ग्राम खकसीस में आयोजित किया गया। भंते द्वारा बुद्ध बंदना की गई। बहुजन संगीत एवं धम्म देशना अंजली बौद्ध मैनपुरी के द्वारा किया गया। जिसमें आज के मुख्य अतिथि सांसद नारायण दास अहिरवार विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह जाटव, रामगोपाल आजाद मौजूद रहे। सांसद नारायण दास नें कहा कि युवाओं को बुद्ध और बाबा साहब के जीवन के बारे में बताया और उनके विचारों को विस्तार से बताया।

भिक्खू संघ सचिदानन्द (कदमपुरा), संघ रतन (गोपालपुरा), बुद्धप्रिय (बघौरा), प्रज्ञानन्द (सुरावली),विशुदानन्द (गोहनी), निर्गुणानन्द (डीहा) भीमशरण (आटा), आनन्द प्रिय (कालपी), ज्ञान ज्योति (कुकरगाँव), कुमार कश्यप (पारीक्षा), करूणा शील (झाँसी) मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखंड प्रताप सिंह नें किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम आयोजक लक्ष्मी नारायण बाबू जी, कृष्ण कुमार यादव, उपेंद्र सिंह चंदेल नें आये हुए उपासकों कों साधुवाद किया। अंत भिक्खू कों दान  एवं भोजनदान भी किया गया। 
इस अवसर पर रामबिहारी बौद्धचार्य, गुलाब सिंह जाटव,रामगोपाल आजाद,जझार सिंह कुशवाहा,अखंड प्रताप सिंह, आशीष बौद्ध, महेंद्र प्रधान जुझारपुरा,भूपेंद्र कुंवरपुरा, शिवराज सिंह तूमरा, राजकुमार राही, मनोज कुमार, रविकांत जाटव गैंदौली, दीपेश खैरी, शेखर मास्टर प्रहलाद,राघवेंद्र सिंह, डॉ रविकांत,मुन्नी लाल, रामेश्वर विनायक, लालाराम, हरनारायण, रामकुमार, लल्ला,प्रभुदयाल भारती,विशुननाथ, पर्वत सिंह, जाटव, अरुण जाटव, सहित मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post