चैता लोक गीत के साथ भोजपुरियन समाज ने मनाया होली उत्सव


(स्नेहलता रायपुरिया भोपाल) 
रायपुर(छत्तीसगढ़)! आपसी भाईचारा होली उत्सव को दर्शाती है, जिसमें समाज के सदस्यों ने मुरारी सिंह और अजय सिंह के निवास स्थान पर पारंपरिक भोजपुरिया अंदाज में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। राजेश सिंह ने चैता लोगगीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
होली के इस आयोजन में समाज के सदस्यों ने आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हुए रंगों के माध्यम से प्रेम, सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि होली क्षमा, मेल-मिलाप और नई शुरुआत का प्रतीक है, जो हमें अपने प्रियजनों के प्रति प्रेम, कृतज्ञता और स्नेह व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
रंगों के इस उत्सव में शामिल सभी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और भोजपुरिया संस्कृति के गीत-संगीत के बीच आनंदपूर्वक समय व्यतीत किया। इस आयोजन ने समाज में एकजुटता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उपस्थित सदस्य भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पांडे छठ पूजा महादेव घाट समिति के आयोजन प्रमुख राजेश सिंह, शेषनाथ तिवारी, जय भगवान शर्मा, सतीश सिंह, रंजय सिंह, रविंद्र सिंह, बृजेश सिंह, रामकुमार सिंह और सत्येंद्र गौतम के साथ अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post