जालौन। रंगों के पर्व के बाद नगर के कायस्थों ने चित्रगुप्त समिति के तत्वावधान में चौत्र मास की द्वितीया को अपने कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना की और होली मिलन समारोह मनाया। जिसमें समाज के उत्थान पर चर्चा की गई।
नगर के कायस्थों के आयोजित कार्यक्रम में श्याम बाबू ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि हम लोग अपने 12 उपजाति के उपनामों को छोड़कर कायस्थ लिखना शुरू करें। सुशील श्रीवास्तव ने नई कार्यकारिणी से संगठन को मजबूत करने में हर व्यक्ति द्वारा अपनी क्षमता व स्तर से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सजातीय बन्धुओं से समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होने का आवाहन किया। नगर के कायस्थों नारोभास्कर स्थित वीरेंद्र भवन में एकत्रित होकर कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना और की। साथ ही युवाओं व बच्चों ने जमकर गुलाल से होली खेली और मस्तिष्क पर अबीर लगाया व गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, मंत्री अरविंद श्रीवास्तव, संरक्षक रमेशचंद्र श्रीवास्तव, दलीप श्रीवास्तव, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मुकेशचंद्र, विजय निगम, शेखर, नरेंद्र कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, अजय, महेंद्र, मृत्युंजय, ऋतिक, अभिनव सक्सेना, हिमांक, अजय, शौर्य, प्रखर, पंकज आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-होली मिलन मनाते लोग
Post a Comment