- ग्राम प्रवास एवं ज्ञान संसाधन केंद्र का शुभारम्भ
उरई(जालौन)। आज दिनांक 8 मार्च 2025 को जालौन जिले के माधोगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमखेड़ा में जन साहस संस्था द्वारा (एमआरसी) प्रोग्राम के तहत ग्राम प्रवास एवं ज्ञान संसाधन केंद्र का शुभारंभ किया गया
केंद्र का शुभारंभ ग्राम प्रधान अनीता देवी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के शुभारम्भ में डत्ब् टीम से जिला समन्वयक नन्दकुमार के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रवास एवं संसाधन केंद्र का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित पलायन, श्रमिक संरक्षण में सहयोग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की और टीम के श्रैथ् साथी ओमेंद्र सिंह के द्वारा योजनाओं और उनके लाभ लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की और योजनाओं से जोड़ने के साथ ही साथ रोजगार की जानकारी और आवश्यकतानुसार रोजगार कि मांगों की पूर्ति एवं विभिन्न मुद्दों पर गांव आधारित संगठनों और कम्युनिटी वोलेंटियर के बीच क्षमता निर्माण करना के बारे में बताया कि मजदूर साथी संस्था द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 और मजदूर हेल्पलाइन 180012011211 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
ग्राम प्रधान विनीता देवी और उपस्थित महिलाओं द्वारा महिला हिंसा , बेटी बचाओ बेटी बचाओ पर विस्तृत चर्चा की और कलाकृति बनाकर संदेश दिया उपस्थित महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और महिला कल्याण विभाग के सहयोग से अवश्य सामग्री उपस्थित महिलाओं को वितरित की इसी क्रम में डत्ब् टीम साथियों द्वारा केंद्र से प्रदान की जाने बाली सेवाओ के बारे में चर्चा की।
फोटो परिचय- ज्ञान संसाधन केंद्र का शुभारंभ करते जिला समन्वयक नन्दकुमार
Post a Comment