सूने घर में ताला तोड़कर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम


0 लाखों रुपए के जेवर सहित कीमती सामान चोरी की जताई जा रही आशंका 
0मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की तफशीश की शुरू 
उरई(जालौन)। उरई कोतवाली अंतर्गत अंबेडकर नगर चुर्खी रोड ओडीए कार्यालय समीप शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह अज्ञात चोरों ने घर को सूना पाकर ताले तोड़े और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक और लाखों रुपए के जेवर आदि के चोरी चले जाने की आशंका जताई जा रही है। 

          सुनीता रानी पत्नी स्व. शिवप्रसाद निवासी अंबेडकर नगर चुर्खी रोड ओडीए कार्यालय उरई के समीप पिछले कई वर्षों से करेरा मध्य प्रदेश में आइटीबीपी में नौकरी करती हैं उनका देवर शिवकुमार जो की घर के बाहर दुकान चलाता है। वह भी होली का त्यौहार मनाने अपने गांव पृथ्वीपुर गया हुआ था बताया जाता है कि बीती देर रात अज्ञात चोर उनके घर चोरी की मनसा से आए और वह बाहर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया सुबह जब शिवकुमार अपने गांव से वापस लौटा तो उसने घर का दरवाजा खुल पाया तो वह चौंक गया भीतर जाकर देखा तो अन्य कमरों के ताले भी टूटे हुए पड़े थे और घर का सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था जिस तरह से घर के सभी कमरों में अस्त-व्यस्त समान दिखाई दे रहा था उसको देखते हुए सहज ही चोरी का अंदाज लगा लिया शिवकुमार ने घटना की जानकारी पास ही में रह रहे सुनीता के भाई वरिष्ठ पत्रकार सुरेश खरकिया को दी तो उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर  घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचित किया तत्पश्चात क्षेत्राधिकार अर्चना सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची इसी बीच फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की सिलसिले बार ढंग से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने नगदी और जेवर सहित कीमती सामान पर भी अपना हाथ साफ किया है। पत्रकार सुरेश खरकिया ने बताया कि उनकी बहन लंबे समय से करेरा मध्य प्रदेश में आइटीबीपी में नौकरी कर रही हैं यहां उनके मकान में घर के बाहर जो दुकान बनी है। उसमें उनका देवर शिवकुमार दुकान चलाता है। करेरा से आई सुनीता ने बताया कि 5-6 तोला सोना एवं डेढ किलो चांदी चोर चेारी कर ले गये है। घटना स्थल की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है।
फोटो परिचय-घटना स्थल का निरीक्षण करते सीओ व कोतवाल 

Post a Comment

Previous Post Next Post