0 बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री करेंगे सहभागिता
0 माही पैलेस में होगा प्रबुद्ध जन सभा का आयोजन
0 होटल राधिका इन में कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह
उरई (जालौन)। हेल्पिंग हैण्डस सेवा संस्थान के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अंतर्गत 19 मार्च को राजकीय मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में महिला सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार सहभागिता करेंगे।
उक्त जानकारी मीडिया से साझा करते हुये माही पैलेस में हेल्पिंग हैण्डस सेवा संस्थान जालौन के अध्यक्ष अनुराग खरे व सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव झांसी अध्यक्ष ने बताया कि 19 मार्च को राजकीय मेडिकल कालेज के ऑडीटोरियन हॉल में 1100 महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार होंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथियों में झांसी के सदर विधायक पं. रवि शर्मा व ओमप्रकाश प्रभारी प्रकोष्ठ एवं विभाग भाजपा उप्र के साथ विशिष्टि अतिथियों में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी व जालौन पालिकाध्यक्षा नेहा मित्तल सहित अनेकों जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। पत्रकारों से वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि 19 मार्च को ही माही पैलेस में 1.30 बजे से प्रबुद्ध जन सभा का आयोजन होगा जबकि शाम 4 बजे से होटल राधिका इन में कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। बातचीत के दौरान हेल्पिनंग हैण्डलस सेवा संस्थान के पदाधिकारियों का कहना था कि वह कर्मयोगी महिलाओं को हर वर्ष सम्मानित कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयासशील हैं। वार्ता के दौरान एडवोकेट महेंद्र निगम, अनुराग श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, गुल्लू श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग खरे, जयकिशन गोस्वामी झांसी, मनोज कुमार, पूर्व बार संघ अध्यक्ष गिरीशचंद्र श्रीवास्तव, विजय कुमार निगम जालौन सहित अनेकों साथी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-पत्रकारों से वार्ता करते कार्यक्रम आयोजक मंडल के पदाधिकारी
Post a Comment