शान से खेली होली सुकून से पढी नमाज, होली मुबारक के बदले जुमा मुबारक में मिला जवाब


आगरा! होली पर पहली बार देश में जुम्मे की नमाज को लेकर होव खड़ा किया गया मस्जिदों पर तिरपाल डाल  दिए गए लगा जैसे मुल्क में अनहोनी होने वाली है लेकिन कुछ नहीं हुआ होली भी मस्ती के साथ खेली गई और जुम्मे की नमाज भी खूलूस के साथ आता की गई एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता ने सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर जोरदार तमाचा मार कर उनके नपाका इरादों को नाकामयाब कर दिया!

 उक्त विचार वंचित समाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रत्याशी एडवोकेट नवाब गुल चमन शेरवानी ने होली तथा जुम्मे की नमाज के समापन के बाद हुई एक बैठक में रखें
श्री शेरवानी ने कहा कि मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने प्रशासन को लिखकर नमाज का टाइम बदल दिया था क्योंकि वह लोग चाहते थे की होली समय तक खोली जाए उसके बाद नमाज अदा की जाए जिससे कि किसी हिंदू भाई को खुशियां मनाने में बंदिश पैदा ना हो लेकिन हिंदू भाइयों ने भी उनका पूरा ख्याल रखा जगह-जगह नमाज पढ़ने जा रहे लोगों को हाथ जोड़कर जुम्मा मुबारक कहा तो मुस्लिम भाइयों ने भी होली मुबारक कहते हुए मुस्कुराहट बिखेर दी

 मुस्लिम भाइयों ने भी होली खेल रहे लोगों पर गुलाब के फूल बरसाए तो कहीं होली खेल रहे लोगों ने रहा चलते नमाजियों पर फूल बरसा कर देश में अमन चैन के लिए दुआ करने की अपील की शान से हिल होली सुकून से पड़ी नमाज होली मुबारक के बदले जुम्मा मुबारक में मिला जवाब बैठक में सैयद रजब अली वाजिद अब्बास शराफत अली सलमान मलिक नवीन पोरवाल सोनू अग्रवाल एडवोकेट राजेश गौतम सैयद आरिफ अहमद अच्छे खान गुड्डू सैयद यूसुफ शाह फुरकान सलमानी रईस आमिर उस्मानी रईस मासूमी फहीम मासूमी नहीं मासूमी गुल बतन शेरवानी अब्दुल कलाम हुसैन जावेद अली शाकिर अली सोहेल मंसूरीआदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post