ग्राम सुरावली में युवक को कुल्हाडी मारकर उतारा मौत के घाट


 कुठौंद (जालौन)। थाना कुठौंद के ग्राम सुरावली में बीती रात मे शाम करीब सात बजे सन्दीप दोहरे पुत्र बाके लाल उम करीब 30 बर्ष को पडोसी रामजी व पवन पुत्र भिखारी दोहरे आदि ने मिलकर कुल्हाडी से सर पर बार कर दिया जिससे सन्दीप पुत्र बाकेलाल की इलाज के लिए ले जाते बक्त रास्ते मे मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार सन्दीप ट्रक डाइबर था सन्दीप के घर में चार दिन पहले चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना उसे घर वालों ने फोन द्वारा दी थी। घर आने पर सन्दीप ने पवन पुत्र भिखारी से पूंछतांछ की। क्योंकि चोरी पवन के घर रास्ते से हुई थी इसी बात को लेकर विवाद बढ गया और पवन व रामजी पुत्र भिखारी व नीरज पत्नी रामजी माधुरी पत्नी पवन व संटी व बटी पुत्र रामजी ने मिलकर हमला कर दिया। जिससे सन्दीप के सर मे गहरी चोट आ गई। जिसको ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कुठौंद ले गये जहां मरीज को गम्भीर हालत देखकर तुरन्त उरई के लिए रिफर किया गया पर जख्म गहरा होने के कारण सन्दीप की रास्ते में ही मोत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां पर शान्ति व्यवस्था कायम कर कानूनी कार्यवाही विधिक रूप से की गई।
फोटो परिचय-घटना स्थल पर मौजूद लोग 

Post a Comment

Previous Post Next Post