चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार



रामपुरा(जालौन)। रामपुरा थाना पुलिस ने 5 दिन पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत रामपुरा नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी संतोष दोहरे पुत्र मातादीन दोहरे की मोटरसाइकिल UP 92 W 8798 हीरो HF डीलक्स चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट रामपुरा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 31/ 25 में बीएस की धारा 303(2) 317 (2)के तहत दिनांक 7 मार्च 2025 को दर्ज की गई थी ।पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार ,उप निरीक्षक अटल बिहारी चौकी प्रभारी, संजय कुमार आरक्षी ,अजय कुमार आरक्षी ने मोटरसाइकिल चोर सुरदीप उर्फ बंटी पुत्र गिरवर सिंह चंदेल निवासी जगम्मनपुर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित प्रदीप औदीच्य निवासी जगम्मनपुर के खेत में काली एक भट्टा की ईट पाथने के लिए पड़ी मिट्टी के ढेर के पीछे बरामद किया है । अभियुक्त बंटी पर पूर्व में भी रामपुरा थाने में कई मामले पंजीकृत हैं । पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोर का चालान कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post