-- लापता व्यक्तियों एवं हत्याओं की घटनाओं की गहन निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों जांच टीम गठित हो
--लगातार हत्याओं एवं खुलासे में नाकाम पुलिस के रवैया को लेकर लोगों में असुरक्षा का भाव - दीपराज
उरई(जालौन)! कुछ माह से जनपद जालौन में बहुजन समाज के लोगों की हुई कई हत्याओं व कुछ गुमशुदा लोगों का अभी तक पता करने में नाकाम रही पुलिस के रवैया को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट परिसर उरई में जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा को सौंपा
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में जिला महासचिव जमालुद्दीन पप्पू, राजू अहिरवार, नेतराम निरंजन, देवेंद्र चौधरी, शैलेंद्र श्रीवास, बब्बू पाल, सुनील पाल, रामानंद कुशवाहा, संतोष कोरी, बब्बू राजा चौधरी, रामबाबू कठेरिया,आर एल विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह यादव, राजेश बम्होरी, जीवन प्रताप वाल्मीकि, मैया दीन पांचाल, राजाराम अहिरवार, कुसुम लता सक्सेना जिला अध्यक्ष महिला समाजवादी पार्टी, रश्मि पाल, विनीता वर्मा, मीरा राठौर, विमलेश यादव, त्रिवेणी प्रजापति, विशाल दिवाकर, महावीर वर्मा, राहुल राज, दिनेश यादव जैसारी आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में हो रही हत्या/ लापता होने की घटनाओं को लेकर जोरदार नारेबाजी की बाद में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सोपा!
ज्ञापन में कहा गया है कि विद्याराम जाटव निवासी से सिलुउआ माधवगढ़ की हत्या, उरई की मोहल्ला शांति नगर निवासी जीतू पुत्र श्याम करण जो हमीरपुर जनपद में अध्यापक थे उनकी हत्या कर सैद नगर के जंगल में फेंक दी गई, आगरा जनपद में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र दोहरे पुत्र गया प्रसाद दोहरे निवासी राजेंद्र नगर उरई का शव यमुना किनारे कालपी से बरामद किया गया धर्मेंद्र पुत्र राजाराम निवासी हरचंदपुर थाना कदौरा गत 4 मार्च से लापता है कुमारी खुशी पुत्री नरेंद्र सिंह निवासी बघौरा उरई 7 मार्च से गायब है लेकिन जनपद की पुलिस इन घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई हैजनपद में लगातार हो रही है इन घटनाओं को लेकर लोगों में असुरक्षा का भाव है इन तमाम घटनाओं के खुलासे के लिए उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाए जिससे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय मिल सके
Post a Comment