होली के पर्व को लेकर थाना रामपुरा पुलिस ने निकाला फुट मार्च


0 होली के पावन पर्व पर त्यौहार डीजे बजा के हुडदंग ना करे:संजीव कुमार कटियार 
रामपुरा(जालौन)। आज रामपुरा थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार ने अपने दलबल के साथ फुटमार्च निकाला और लोगांे को सुरक्षा का अहसास कराया तथा लोगो को सुरक्षा की भाबना  भी दिखाई दी। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने होली के पावन पर्व पर शांति व्यवस्था रखने की अपील की। होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रामपुरा पुलिस संभव प्रयास कर रही है। 

थाना रामपुरा प्रभारी अपने फ़ोर्स सहित  थाना  रामपुरा से प्लेगमार्च, बस स्टेण्ड होते हुए होरी मोड़, मैंन मार्केट सर्राफा बजार, नगर में भ्रमण करते हुए उमरी स्टेण्ड, निनावली स्टेण्ड, वापस थाना रामपुरा पर सम्पन्न हुआ। थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार ने त्योहार को शांति व्यवस्था भाईचारे से मनाने की अपील की कड़े शब्दों चेतावनी भी दी। होली के त्यौहार पर डीजे बजाकर हुड़दंग मचाकर अराजकतत्व। फैलाने की कोशिश की तो कानूनी कार्यवाही आवश्यक की जाएगी। केमिकल युक्त रंग  का प्रयोग न करने को कहा है। होली का त्यौहार भाई चारे के साथ  आपस में मिल जुलकर शांति से मानाने की अपील की। फुट मार्च में संजीव कुमार कटियार,बरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव, उपनिरीक्षक हर्षवर्दन सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक रामकिशोर, उपनिरीक्षकसुनील कुमार आदि अपने दलबल के साथ मौजूद रहे। 
फोटो परिचय- रूटमार्च निकालते पुलिस के जबान

Post a Comment

Previous Post Next Post