कालपी(जालौन)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालपी महेवा के छात्र-छात्राओं सृष्टि तथा ताहिर ने जिला स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा में बाजी मारी है। दोनों छात्र-छात्रा का चयन होने पर शिक्षाविदों, शिक्षकों तथा बुद्धिजीवों ने खुशी जताई है।
मालूम हो कि उक्त विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 8 की छात्रा सृष्टि पुत्री सोनू राठौर तथा ताहिर आलम पुत्र महबूब आलम ने उरई मुख्यालय में वर्ष 2025-26 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा में हिस्सा लिया था। उक्त दोनों विद्यार्थियों को क्रमशः 26 वीं तथा 29 वीं रैंक प्राप्त हुई है। दोनों विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए कक्षा 9 से 12 में अध्ययन हेतु शिक्षा विभाग से 48 हजार रुपये शिक्षा सहयोग राशि प्राप्त होगी। पिछले साल भी इसी विद्यालय की एक छात्र अनुपम पाल ने भी बाजी मारी थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता श्रीवास्तव, रेनू आदि ने चयनित विद्यार्थियों सृष्टि तथा ताहिर को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो परिचय-छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती प्रधानाचार्या
Post a Comment