कुठौंद(जालौन)। आज विकास खंड कार्यालय में किसान यूनियन की किसान पंचायत बैठक की अध्यक्षता अनंतराम निषाद पूर्व प्रधान द्वारा की गयी। इसके बाद अध्यक्ष इंद्र कुमार त्रिपाठी तथा यूनियन के पदाधिकारी के द्वारा खंड विकास अधिकारी गिरवर प्रसाद वर्मा को ज्ञापन दिया। विकासखंड के अंतर्गत सरकारी नलकूप चालू कराए जाए तथा माइनर एवं नालियों की सफाई कराई जाए। जुगराजपुर तथा बिजवाहा मार्ग का डामरीकरण उखड जाने की वजह से राहगीरों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
कुठौंद से मिहौना रोड पर नमामि गंगे वाली पानी की टंकी से होते हुए मरघट तथा नहर की ओर जाने वाला चक रोड जिसका खसरा नंबर 343 और खलिहान का खसरा नंबर 342 है जो अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे किसानों को अपने खेतों पर आने जाने की बहुत बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है जिसे शीघ्र निस्तारण करने की मांग की गई। बिजली के कम वोल्टेज आसमय कटौती की समस्या से किसान परेशान है। जिसे शीघ्र निस्तारण किया जाए। कस्बा कुठौंद में हरिजन बस्ती में बीच बनी पानी की टंकी जिसका आए दिन खराब होना स्वभाव सा बन गया है। समय से पानी उपलब्ध होता रहे इसके लिए एक मोटर की व्यवस्था मौके पर मौजूद रहनी चाहिए जिससे ग्रामीणों को पीने योग्य पानी उपलब्ध होता रहे। जनपद की आस्था रखने वाली जालौन देवी मंदिर की रास्ता पर अतिक्रमण होने से दर्शनार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए रास्ते का अतिक्रमण हटाया जाए। यूनियन के पदाधिकारीयों में उपस्थितरहे रामस्वरूप पूर्व प्रधान आल, भगवान दास पाल, महताब सिंह पाल धरना, पालम सिंह पाल राजीव कुमार, लालजी मिश्रा, राजू सिंह, कृपाल सिंह, प्रहलाद सिंह चौथ, अजीत सिंह,राजू सिंह, भारत सिंह, बृजेंद्र पाल सिंह मालपुर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं किसान गण मौजूद रहें।
फोटो परिचय- बीडीओ ज्ञापन देते भाकियू नेता
फोटो परिचय- बीडीओ ज्ञापन देते भाकियू नेता
Post a Comment