एससी एसटी टीचर्स एसोसिएशन ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात


__________________
 उरई (जालौन)! जनपद में लगातार हो रही एससी एसटी शिक्षक कर्मचारियों की हत्याओं,संदिग्ध मृत्यु एवं कुछ घटनाओं का खुलासा न पाने होने एवं अपराधियों के पुलिस पकड़ से दूर रहने के संबंध में एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जालौन के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बिंदुवार घटनाओं पर वार्ता की एवं लगातार हो रही अपराधी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की

 मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू शिक्षक शांतिनगर,जितेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर राजेंद्रनगर उरई,सलेमपुर थाना कुठौंद में सुरेंद दोहरे की कुल्हाड़ी से की गई हत्या,विद्याराम जाटव रिटायर शिक्षक,प्रबंधक भीमनगर माधौगढ़ की योग करते समय की गई निर्मम हत्या के संबंध में  पुलिस अधीक्षक  से वार्ता की जिसमें पुलिस अधीक्षक  ने पूर्ण सहानुभूति पूर्वक बिंदुवार हर घटना को सुना तथा हर संभव समस्त बिंदुओं पर गहन जांच करवाकर कार्यवाही एवं मदद का आश्वासन दिया साथ ही जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि विद्यालयों में अभिभावक के अलावा अन्य अराजक तत्वों के द्वारा विद्यालय में प्रवेश करना शिक्षक शिक्षिकाओं से अभद्रता करने पर लिखित सूचना देने पर कार्यवाही के निर्देश दिए दिए जाएंगे!पुलिस अधीक्षक  कार्यालय में सांसद नारायण दास अहिरवार  एवं मुख्य विकास अधिकारी  की भी उपस्थिति होने पर उनको भी घटना क्रम से अवगत कराया गया उन्होंने भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इतने दिन मंडल में मुख्य रूप से सुंदर सिंह शास्त्री प्रदेश संयोजक, रामावतार सिंह गौतम जिला अध्यक्ष, देवेंद्र सरोलिया,राकेश कुमार,संत कुमार शिरोमणि,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे!

Post a Comment

Previous Post Next Post