---------ढोलक व झाल बजाकर स्वयंसेवकों ने पारंपरिक होली गीतों पर अबीर उड़ाया
उरई(जालौन)! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उरई नगर की ओर से गुरुवार को दयानंद शाखा पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सह नगर संघचालक अजय जी ने होली के पर्व की उपयोगिता पर प्रकाश डाला इसके बाद प्रार्थना हुई उसके पश्चात ढोलक व झाल बजाकर स्वयंसेवकों ने पारंपरिक होली गीत गाए जिस पर स्वयंसेवकों झूमते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी
तत्पश्चात नगर में भ्रमण कर परिवारों मे जाकर शुभकामनाएं दी सभी बन्धुओं ने कबीर गुलाम लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया इस अवसर पर सह संघ चालक अजय जी ने बताया कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए हम सभी हर वर्ष रंगोंत्सव मनाते हैं यह होली हमारे जीवन में खुशियां भाईचारा एवं नवीनीकरण का संचार करती है
Post a Comment