कांग्रेसियों ने भी मनाई सामाजिक न्याय के पुरोधा मान्यवर काशीराम जी की जयंती


उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने आज राय के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी उरई एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के  तत्वावधान में भारतीय राजनीतिज्ञ और महान  समाज सुधारक सामाजिक न्याय के पुरोधा मान्यवर काशीराम जी की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए व  एक गोष्ठी संपन्न हुई।


इस अवसर पर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी चौधरी श्याम सुंदर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहां मान्यवर काशीराम जी भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान में दलित शोषितों को समाज में स्थान दिलाने में अग्रणीय भूमिका निभाई वक्ताओं ने कहा की मान्यवर काशीराम जी विश्व के सर्वश्रेष्ठ संगठन करता थे बिखरे हुए बहुजन समाज को एक सूत्र में पिरोने वाले ओजस्वीय वक्ता व महान नायक थे। मान्यवर काशीराम जी का आज ही के दिन स्वर्गवास हुआ था। उनका जन्म 1934 मै ग्राम रूपनगर पंजाब में हुआ था 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर रेहान सिद्दीकी चौधरी श्याम सुंदर राजीव नारायण मिश्रा अयूब अंसारी आदित्य कुमार मिश्रा नफीस पठान गुलाब खान बाबू खान मंसूरी मुख्तार माइकल कई मंसूरी लाखन सिंह बैरागी रब कुशवाहा संतराम श्रीवास आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। उधर कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन रामनगर उरई जनपद जालौन में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के करवाहक जिला अध्यक्षधीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कांशीराम की जयंती मनाई गई पूर्व महिला अध्यक्ष शकुंतला पटेल, एससी एसटी विभाग के जिला देवेंद्र बाल्मिक, राजेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष,  जिला सचिव, शेर सिंह ,कमल दोहरे, राजेश बुधौलिया, अरविंद यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- मान्यवर काशीराम जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते कांग्रेस जन

Post a Comment

Previous Post Next Post