फूलों का उत्सव है होली कांटे नहीं चुभना, ऐसी होली अगर खेलना तो मेरे घर आना


0  ऐसे कार्यक्रम समाज में सदभाव पैदा करते हैं-हरिओम उपाध्याय
उरई(जालौन)। जय मातेश्वरी समिति के तत्वाधान में स्थानीय माहिल तालाब के वाटर पार्क में समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने अपने पिता स्वर्गीय शिवराम दीक्षित व संस्था के संरक्षक अवनीद्र सिंह जादौन ने अपने पितास्व राजेंद्र सिंह जादौन की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित यज्ञदत्त त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने मां सरस्वती का पूजन का दीप प्रजवलित किया। श्रीमती रुचि वाजपेई ने बनी वंदना पढ़कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

 भिंड से आए कवि सुनील त्रिपाठी निराला ने गाल गुलाबी हो गए लगा अधर अवीर सुना कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। जतारा टीकमगढ़ से आए हास्य कवि धीरेंद्र सिंह परिहार विभु ने इतनी रिस्पत हमें देना दाता खर्चा वेतन से कोई काटे ना। सुन कर श्रोताओं को खूब हंसाया। अलीगढ़ से आए हास्य कवि वेद प्रकाश मणि ने कुछ बिसधरभी पल रहे आज हमारे देश में पढ़कर सोताओं को खूब गुदगुदाया। बामोर से आए कवि हरनाथ सिंह चौहान ने अपने व्यंग्यों को सुना कर सोताओं को खूब हंसाया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा कृपाराम कृपालु डॉक्टर अनुज भदोरिया राघवेंद्र कांकने प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम सिद्दार्थ त्रिपाठीश्रीमती रुचि बाजपेई संकल्प तिवारी प्रगति मिश्रा कुलदीप आदि ने भी अपना काव्य पाठ किया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि कवि साहित्यकार ही समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं.। समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित वह वरिष्ठ संरक्षक अवनींद्र सिंह जादौन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में लोग जाति पाति व दल से अलग हटकर स्वस्थ मनोरंजन करते हैं पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सदभाव पैदा करते हैं। अध्यक्ष जेडीसी बैंक बृजभूषण मुन्नू विशिस्ट अतिथि डॉ. अंकुर शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किय। कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक वीरेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष बाबूराम कौशल संरक्षक अशोक गुप्ता महाबली, रेहान सिद्दीकी, महेश द्विवेदी, बबुलमहाराज, बबलू शर्मा बालू आदि ने कवियों व अतिथियों का माला पहनकर सम्मान किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रामशरण जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जगदीश तिवारी, जयकरण सिंह, आदि मौजूद रहे ।अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यज्ञदत्त त्रिपाठी ने अध्यक्षीय उद्बोधन किया तथा वीरेंद्र तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
फोटो परिचय- पत्रकार अनिल शर्मा को सम्मानित करते समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित

Post a Comment

Previous Post Next Post