ढोलक व झाल बजाकर स्वयंसेवकों ने पारंपरिक होली गीत गाए


0 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
उरई(जालौन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उरई नगर की ओर से गुरुवार को दयानंद शाखा पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सह नगर संघचालक अजय जी ने होली के पर्व की उपयोगिता पर प्रकाश डाला इसके बाद प्रार्थना हुई उसके पश्चात ढोलक व झाल बजाकर स्वयंसेवकों ने पारंपरिक होली गीत गए जिस पर स्वयंसेवकों झूमते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात नगर में भ्रमण कर परिवारों मे जाकर शुभकामनाएं दी


 सभी बन्धुओं ने कबीर गुलाम लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया इस अवसर पर सह संघ चालक अजय जी ने बताया कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए हम सभी हर वर्ष रंगोंत्सव  मनाते हैं यह होली हमारे जीवन में खुशियां भाईचारा एवं नवीनीकरण का संचार करती है इस अवसर पर नगर संघचालक लाल जी जिला प्रचारक शिवम जी नगर प्रचारक सचिन जी, विभाग व्यवस्था प्रमुख दिनेश जी, शिक्षाविद डा०प्रयाग नारायण जी ,वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता अनिल शर्मा जी,नगर कार्यवाह अवध जी सदर विधायक गौरीशंकर जीवसह नगर कार्यवाह देवेन्द्र जी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- होली मिलन समारोह मौजूद स्वयं सेवक

Post a Comment

Previous Post Next Post