0 जयंती समारोह में याद किए गए बसपा के जनक मान्यवर कांशीराम जी
0 सामाजिक न्याय के पुरोधा कांशीराम के सिद्धांतों के जरिए ही बहुजन समाज को मिली नई चेतना-मुकेश अहिरवार
उरई(जालौन)। सदियों से उपेक्षित और संघर्ष से जूझते बहुजन समाज को वास्तविक तौर पर सम्मान सुरक्षा और उन्नति की ओर अग्रसर करने में मान्यवर कांशीराम जी की भूमिका अविस्मरणी है दलित शोषित समाज उनके योगदान के ऋण को कभी भी चुका नहीं सकेगा मान्यवर कांशीराम जी ने दलित शोषित समाज संघर्ष समिति और उसके बाद बामसेफ और बहुजन समाज पार्टी जैसे मजबूत संगठन को खड़ा कर समाज को उन्नति और खुशहाली के मुकाम तक पहुंचाया है उक्त उद्गार शनिवार को यहां नगर के जेल रोड स्थित सरकार सभागार में मान्यवर कांशीराम जयंती समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मुकेश अहिरवार ने व्यक्त किये।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी उपेक्षित दलित और कमजोर वर्ग के लिए शक्तिशाली आधार बनाकर सामने आई है समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री चैनसुख भारती ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने समाज को एकता के सूत्र में जोड़कर जो काम किए हैं वह भुलाए नहीं जा सकते हैं वह बहुजन समाज के लिए एक मसीहा के तौर पर याद किए जाते रहेंगे। जिला प्रभारी सुरेश गौतम ने कहा कि मान्यवर के योगदान को सदियों तक नहीं बुलाया जा सकेगा। जिला प्रभारी राजेश जाटव ने कहा कि उन्हें याद है जब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी तब समाज का दवा कुचला उपेक्षित कमजोर वर्ग को अपने सम्मान और सुरक्षा की गारंटी बहन मायावती ने दी थी बहुजन समाज पार्टी ही समाज के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। बसपा जिला अध्यक्ष किशुनलाल पाल ने कहा कि आज हम मान्यवर कांशीराम जी के त्याग और बलिदान के बाद ही समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके हैं
इस अवसर पर वरिष्ठ बसपा नेता रामसनेही बाबूजी, महेंद्र पाल सिंह जिला संयोजक बामसेफ पूर्व जिला अध्यक्ष, शैलेंद्र शिरोमणि, हीरालाल चौधरी,संजय गौतम, धीरेंद्र चौधरी,अतर सिंह पाल,वरिष्ठ नेता बृजेश जाटव, परशुराम दोहर,े वीरपाल चौधरी, जितेंद्र दोहरे, जगजीवन अहिरवार,कीरत सिंह दोहरे, राम अवतार बौद्ध, आदि ने भी मान्यवर कांशीराम जी को याद करते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत दिलाने का संकल्प लिया और कहा कि अब वह समय आ गया है जब हम एकजुटता के साथ बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें और उन्हें फिर से सूबे का मुख्यमंत्री बनाकर दलित कुचले समाज को आगे लाए। समारोह का संचालन जिला महासचिव उदयवीर दोहरे ने किया। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों में इसरार अहमद, शैलेंद्र गौतम दमरास, अमित भारतीय,मिथिलेश बरसार, भगवतीशरण पांचाल, दयाशंकर याज्ञिक, शैलेंद्र कुशवाहा, सरदार दोहरे,रमेश वाल्मीकि,सौरभ चौधरी, होरीलाल मास्टर,परशुराम पाल,कुलदीप राठौर, विकल प्रजापति,विनय गौतम,राजाभइया निरंजन,राजपाल सलौनिया, सतीश श्रीवास,मानवेन्द्र सिंह पटेल, सुदामा चौहान,, महेंद्र सोमइर्, राजेश तिवारी, सहित बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- मान्यवर कांशीराम जयंती समारोह में मंचस्थ बसपा नेता
फोटो परिचय- मान्यवर कांशीराम जयंती समारोह में मंचस्थ बसपा नेता
Post a Comment