कुठौंद(जालौन)। आज सुबह 11 बजे पूर्व सैनिक सेवा संघ के अध्यक्ष कैप्टन गजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष सूबेदार बिनोद कुमार विश्वकर्मा एवं महासचिव कैप्टन रामकुमार प्रजापति कोषाध्यक्ष सार्जेंट अशोक कुमार पांडे और संघ कार्यकारणी के सदस्यों ने मिलकर हमारे ब्लॉक कुठौंद के दौलतपुर ग्राम के सूबेदार मेजर राजकुमार ओझा जिन्होंने ऑर्डिनेंस कोर से 34 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्ति होकर आज सही सलामत अपने परिवार वापसी के उपलक्ष्य पर तथा होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य पर लगभग 150 पूर्व सैनिकों ने मिलकर हमारे ओझा साहब का संघ की तरफ से भव्य स्वागत किया
और सभी लोगों ने उनको शुभ कामनाएं दी और फिर सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली मिलन का कार्यक्रम की शुरुआत की गई और इस समारोह में हमारे सैनिक बंधु के उपाध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह साहब और कप्तान मास्टर सिंह साहब, और उरई की टीम से हमारे अतिथि हवलदार रविन्द्र सिंह ,हवलदार रविन्द्र शर्मा ,हवलदार सुनील शर्मा जी,हवलदार राजकुमार जी,पीओ सौरभ आदि मान्य गढ़ भी आए और कार्यक्रम को चारचांद लगाया। संघ कार्यकारणी ने हमारे संघ की सदस्यता भी ली जिसमें सूबेदार तुलाराम कैथवा,सूबेदार बहादुर सिंह मालपुर,सूबेदार मेजर मनोज सिंह लाडपुर, हवलदार जितेंद्र सिंह जुगराजपुर,हवलदार कमलेंद्र सिंह कुठौंद,सूबेदार जगराम सिंह कैथवा,हवलदार श्याम सिंह रनंधीरपुर,हवलदार गोविंद सिंह दौलतपुर आदि लोगों ने संघ की सदस्यता भी ली। और पीओ सौरभ अवस्थी जी ने अपना गेस्ट हाउस का सहयोग देकर संघ के सहयोग के लिए संघ कार्यकारणी हमेशा आभारी रहेगी और हवलदार वीरेंद्र सिंह निषाद जिन्होंने इस कार्यक्रम के खर्च का जिम्मा उठाया जिसके लिए संघ कार्यकारणी उनके इस सहयोग के लिए सदैव ही आभारी रहेगा तथा ब्लॉक कुठोंद संघ के सभी सदस्य उपस्थित और अनुपस्थिति सभी के सहयोग के लिए संघ कार्यकारणी तथा अध्यक्ष की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद। हमारे संघ के अध्यक्ष कैप्टन गजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को होली की शुभ कामनाएं दी और गुजारिश की कि हम सभी एक दूसरे के लिए तत्पर रहें और कभी भी गलत काम न करें और होली के दिन अपने परिवार के साथ अच्छे से बिताए और महासहिव कैप्टन रामकुमार प्रजापति जी ने सभी दूरदराज से आए हमारे अतिथियों का सम्मान किया और आने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को होली मिलन समारोह की शुभ कामनाएं दी और नए शामिल अतिथियों को संघ में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं दी। और सभीबलोगों ने मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और जलपान किया और एक दूसरे के प्रति सैनिक प्रेम दिखाया जिससे भाईचारे का संदेश जाता है और सभी ने इस पल को अच्छे से एंजॉय किया और अंत मैं भारत माता की जय घोष और सैनिक एकता के नारे के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।
Post a Comment