जीआरपी तथा पालिका ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया


कालपी(जालौन)। रेलवे की जमीन में अवैध कब्जा करना अतिक्रमणकारियों को भारी पड़ गया। रविवार को नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस के जवानों की मौजूदगी में अवैध कब्जे को ध्वस्त करके जमीन को खाली कराया गया।
मालूम हो कि कालपी नगर में रेलवे लाइन के किनारे मोहल्ला आलमपुर में रेलवे की भूमि में अवैध कब्जा हो रहा था। इसकी शिकायत शनिवार को थाना समाधान दिवस में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी तथा कोतवाली निरीक्षक परमहंस तिवारी के नेतृत्व में मीरा देवी की ओर से प्रस्तुत की गई थी। तहसीलदार के निर्देशन पर रेलवे पुलिस चौकी के सिपाहियों तथा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। राजस्व निरीक्षक ने बताया की अतिक्रमणकारियों के द्वारा पशु बाड़े के लिए तीन सेट का हाता बनाया जा रहा था। टीम ने अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर पुनः कब्जा करते हुए पाए जाते हैं तो कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो परिचय- रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया 

Post a Comment

Previous Post Next Post