दलितों की हत्याओं व उत्पीड़न के विरोध में बसपा प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी को सौपा ज्ञापन



----हत्याकांड के खुलासों की उठाई मांग
उरई(जालौन)। जनपद में लगातार हो रहे दलित समाज में अपहरण, हत्याओं के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से बहुजन समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। जिसको लेकर मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार के नेतृत्व में बसपा जिलाध्यक्ष किशनलाल पाल,पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति,विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र चौधरी, महेन्द्रप्रताप सिंंह पूर्व मंडल प्रभारी,

जिला प्रभारी राजेश कुमार जाटव, कहैंयालाल कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उदयवीर सिंंह दोहरे जिला महासचिव, मिथलेश बरसार, संजय राय पूर्व जिला मीडिया प्रभारी,जिला पंचायत सदस्य मनोज ज्ञागिक,महेन्द्रपाल सिंह जिलाध्यक्ष बामसेफ, महेशचन्द्र कुशवाहा बरहा सहित आदि प्रतिनिधि मंडल ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि शहर मुहल्ला शांतिनगर के जीतू पुत्र श्यामकरन की अपहरण के बाद हत्या की गयी जो हमीरपुर जनपद के थाना बिवार में शिक्षक के पद पर था।

जितेंद्र दोहरे पुत्र गयाप्रसाद दोहरे निवासी राजेंद्रनगर उरई जो आगरा पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात था जिसका शव 8 मार्च को कालपी के यमुना नदी किनारे मिला। इसी प्रकार धर्मेन्द्र 26 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी हरचंदपुर थाना कदौरा 4 मार्च से लापता है। जबकि शहर मुहल्ला बघौरा निवासी कु. खुशी 14 वर्ष पुत्री नरेन्द्र सिंंह 7 मार्च से गायब है। प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने बताया कि थाना रामपुरा के ग्राम सिलउवा निवासी विद्याराम मास्टर की निर्मम हत्याकांड के कुछ आरोपी खुलेआम घूम रहे है इसी प्रकार संतोष (मखंचू) पुत्र श्रीराम निवासी शांतिनगर उरई की हत्या डकोर थाना क्षेत्र में सिर कुचल कर की गयी। बसपा प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाया जाये अन्यथा की स्थिति में बहुजन समाज पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। ज्ञापन के दौरान राम शरण जाटव, वीरेंद्र जाटव,संजय गौतम, सुधाकर राव, राम सिंह आजाद,राजेश तिवारी भुआ, फूल सिंह गौतम,मोतीलाल गौतम बघौरा,वीर पाल सिंह, मनोज दिवाकर,आलोक महान,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post