सामुदायिक शौचालय बने सफेद हाथी, सालों से लटक रहा ताला...


(राकेश कुमार की रिपोर्ट)
मोधोगढ़(जालौन) l माधौगढ़ जालौन सरकार के द्वारा लाखों कोशिशों के बावजूद भी स्वच्छ भारत मिशन फेल होता नजर आ रहा है l एक तरफ सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय बनवाए जाते है कि आम जनमानस को शौचालय का लाभ मिल सके और आम जनमानस को परेशान न होना पड़े l जिसको लेकर यह शौचालय बनवाए जाते है, जिस पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हर जगह पर सामुदायिक शौचालय बनाए गए है

  बृहस्पतिवार समय लगभग  3 बजे देखा गया कि माधौगढ़ नगर में एक सामुदायिक शौचालय बना हुआ है, सामुदायिक शौचालय में लगे तालों पर धूम मिट्टी और जंग लग चुकी है l जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि सालों से शौचालय में ताला लगा हुआ है और खोला नहीं गया है l जिससे आम जन मानस को यह सामुदायिक शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है l सामुदायिक शौचालय पर बड़े बड़े अच्छरों में लिखा है स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत कैसे मान लिया जाए कि स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत बन रहा है l सरकार के द्वारा साफ सफाई के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए है फिर भी शौचालयों की यह हालत है ये तो शर्मिंदगी का विषय बनता जा रहा है l माधौगढ़ नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष कर क्या रहे है, नगर के जनमानस को अगर शौचालय का लाभ नहीं दे पा रहे है तो फिर और सरकार के द्वारा लाभ दिए जाते है वह कैसे दे पाएंगे l देखिए किस तरह से माधौगढ़ नगर में कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छ मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post