अभियान के तहत ओवरलोड बिना प्रपत्रों के खनिज लदे 17 ट्रकों को पकड़ा


0 एसडीएम, एआरटीओ ने हाइवे में अवैध बालू, गिट्टी के परिवहन करते ओवरलोड सात ट्रक हत्थे चढ़े 
कालपी(जालौन)। बीती मध्य को जोल्हूपुर मोड़-उसरगांव हाइवे रोड में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही के तहत अलग-अलग स्थानों से बिना प्रपत्रों के ओवरलोड वाहनों में गिट्टी-बालू परिवहन करते हुए 17 ट्रकों को पकड़ लिया। टीम ने सभी पकड़े वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर सीज करा दिया गया।

रात दस वजहें तीन बजे रात के बीच क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,सहायक सम्भागीय परिवहनअधिकारी राजेश कुमार वर्मा, खनिज निरीक्षक कुलदीप कुमार, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व संयुक्त टीम के द्वारा हाइवे रोड के जोल्हूपुर मोड़ तथा उसरगांव में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के अवैध बालू के ओवरलोड भरे 7 ट्रको को परिवहन करते पकड़ लिया। इसी तरह बिना प्रपत्रों के गिट्टी लदे दस वाहनों को पकड़ लिया गया। टीम के द्वारा सीज करने की  कार्यवाही की गई है।शनिवार की भोर सुबह  एसडीएम सुशील कुमार सिंह, एआरटीओ राजेश कुमार, ज्ञान भारती पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा पुलिस की टीम ने चैकिंग अभियान में शामिल रहे। उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये सभी 17 वाहनों को गल्ला मंडी  के परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में सीज कर खड़ा करा दिया गया। चौकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि पिछले कई दिनों से टीम के द्वारा अवैध खनन लदी गाड़ियों को पकड़ने की योजना तैयार की जाती थी।लीक हो जाने के कारण जब टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचते थे।तो गाड़ियां नहीं मिलती थी। इस कारण रात में अधिकारियों को काफी दूर तक पैदल जाना पड़ा। वहीं पर सरकारी गाड़ियां मंगवाई गई।ताकि किसी भी लोकेशनदाता को इसकी भनक न लग सके। प्रशासन की योजना रात में कारगर साबित हुई तथा 17 वाहनों को पकड़ लिए गये।
फोटो परिचय- चैकिंग अभियान चलाने में जुटे एसडीएम तथा टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post