(स्नेहलता रायपुरिया' की रिपोर्ट)
माधोगढ़(जालौन) l जालौन जिले के माधौगढ़ नगर में बृहस्पतिवार को नगर के सभासद अरविंद सिंह सेंगर ने नगर के लोगों को कूड़ेदान वितरण किए है l कूड़ेदान मिलने से लोगों ने सभासद की प्रशंसा की है l
सभासद ने स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत बनाने के लिए लोगों को कूड़ेदान वितरण किए हैं l जिससे नगर के लोगों के घरों के सूखे कचड़ा और गिला कचड़ा कूड़ेदान में डाला जाए और स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत मिशन पूरी तरीके से सफल हो जाए इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह पतराही और सभासद अरविंद सिंह सेंगर,अंकुर सभासद,पूर्व सभासद सुरेंद्र नाथ,अमन शाक्य, मोहित ,सबनम ,मालती देवी मौजूद रहे।
Post a Comment