समाधान दिवस पर आई तीन शिकायतें,निस्तारण एक भी नही .

         
रामपुरा(जालौन)। आज रामपुरा थाना  परिसर मे थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमे 4 शिकायते प्राप्त हुई.। जिसमे से 3 शिकायते राजस्व विभाग से सम्बंधित रही। और एक शिकायत पुलिस से सम्बंधित रही।

 राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायत मे धर्मेंद्र (पुत्र )लखन सिंह (लल्लन सिँह ) निवासी टीहर ने आरोप लगाया है,  की  दबंग लोगो ने हमारी जगह पर अबैध भवन निर्माण करा लिया है।  कब्जा हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है वहीं रामनरेश (पुत्र ) सुखवीर ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाना समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर बताया है कि मेरी  पेत्रिक जमीन पर अबैध कब्ज़ा कर लिया है। दबंगो से कब्ज़ा  हटबाने हेतु न्याय कि गुहार लगाई है।  बही रमेशचंद्र  ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि मे एक इक्नाली बन्दुक धारक( नम्बर 4376)जो कि रास्ते मे कहीं गिर गई है। कानूनी कार्यवाही करके न्याय कि गुहार लगाई है। रामपुरा समाधान दिवस के मौके पर कोई भी क़ानूनगो (आर आई )न कोई लेखपाल थाना  समाधान दिवस पर  कोई भी मौजूद नहीं रहे।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया,कि  लेखपालो कि डिस्टल क्रॉप सर्वें चल रही है,  इसलिए मौके पर उपस्थित न हो सके। थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार, बरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक हर्षवर्धन, दिनेश कुमार, सिद्धपुरा चौकी इंचार्ज रामकिशोर,  बी. एल. ओ. सुमन झा आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शिकायतें सुनते थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार

Post a Comment

Previous Post Next Post