यमुना और बेतवा नदी के प्रमुख घाटों पर 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा-डीएम


उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में यमुना और वेतवा नदी के प्रमुख घाटों पर 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाए। इस अभियान के तहत 30 मार्च 2025 को यमुना नदी के किला/पीला घाट पर गंगा स्वच्छता शपथ (प्रतिज्ञा) दिलाई जाएगी। साथ ही घाटों पर श्रमदान, पदयात्रा/झंडा यात्रा, नुक्कड़ नाटक और गंगा आरती जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 


उन्होंने निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करें। इसके अलावा, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश के तहत नगर पालिका परिषद कालपी, जालौन और कोंच में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की जाए और आवश्यक कदम उठाए जाएं।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, डीएफओ प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- जिला गंगा समिति की बैठक लेते डीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post