उरई(जालौन)। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए 21 मार्च 2025, दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर केडी डेंटल क्लीनिक (डा. सुधीर पिण्डारी), झांसी रोड, उरई में आयोजित होगा, जहां फेफड़ों और सांस से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. विक्रम गौतम (चेस्ट स्पेशलिस्ट, एमडी, एमबीबीएस- केजीएमसी, पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज, उरई) मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे।
इस शिविर में दमा, खाँसी, टीबी, निमोनिया,आईएलडी, फेफड़ों का कैंसर, खाँसी में खून आना, कोविड के बाद सांस संबंधी दिक्कतें, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज उरई में टीवी - सी विभाग में सीनियर डॉक्टर न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों का आग्रह है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएं और अपने परिचितों को भी इसके बारे में जानकारी दें। यह शिविर उन मरीजों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जो आर्थिक कारणों से उचित इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। इसलिए, सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस मौके का पूरा लाभ उठाएं।
फोटो परिचय- विशेषज्ञ डॉ. विक्रम गौतम
Post a Comment