कालपी(जालौन) । तहसील कालपी क्षेत्र की यमुना नदी के ग्राम हीरापुर में बालू खनन का पट्टा पहली बार आवंटित किया गया है। मुख्य मार्ग से यमुना नदी के खनन स्थल पर भारी वाहनों के आवागमन के लिए प्रस्तावित सड़क आबादी के बीच से बनवाने की वजह से कई ग्रामों में नाराजगी बढ़ रही है। इस संबंध में देवकली गांव की महिलाओं के द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी के समक्ष शिकायत की गई है।
ग्राम देवकली के निवासिनी धनवंती, राजरानी, बड़ी बहू, देवी श्री, लीलावती, आदि ने शिकायत की है कि यमुना नदी के ग्राम हीरापुर का बालू खनन का ठेका हुआ है। जिसमें ठेकेदार देवकली ग्राम की आबादी से सटा हुआ रास्ता बना रहा है। आबादी में होने की वजह से छोटे बच्चों को खतरा उत्पन्न हो जाएगा।डायल 108 ,डायल112, डायल 102 नंबर की गाड़ियां नहीं निकल पाएंगी।
उक्त खदान वाहनों के आवागमन के लिए लंगरपुर, चाहीपुर, लोहा मंडी, देवकली, हीरापुर आदि मजरों से सड़क बनाई जा रही है।
फोटो परिचय- आबादी में सड़क के मामले को लेकर नाराजगी जताती महिलाएं
Post a Comment