उरई(जालौन)। जनपद जालौन के उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में शनिवार रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। मेडिकल कॉलेज के अंदर बने सात सरकारी आवासों में चोरों ने धावा बोलकर करोड़ों रुपए की ज्वैलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया गया जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
वारदात उस समय हुई जब नर्सिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। स्टाफ के घरों में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक-एक कर कई आवासों के ताले तोड़ दिए। जब सुबह ड्यूटी से लौटे कर्मचारियों ने जब अपने घरों का दृश्य देखा तो स्तब्ध रह गए दरवाज़े टूटे हुए मिले अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था और कीमती गहने,नकदी गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली उरई पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है जिससे चोरों की गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट,फुटप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए जो जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा प्रणाली की पोल खोलकर रख दी है। कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई यह सबसे बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है।
फोटो परिचय- अलमारियों से जेवर नगदी पार
फोटो परिचय- अलमारियों से जेवर नगदी पार
Post a Comment