आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा


-जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी की संदिग्ध मौत का मामला
-पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-5 दिसंबर की रात थाना प्रभारी अरुण राय की गोली लगने से मौत
 उरई(जालौन)। जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत के मामले में नाम जद महिला सिपाही को आज गिरफ्तार कर लिया गया।मृतक इंस्पेक्टर अरुण राय की पत्नी माया राय के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कुठौंद  थाने मैं आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 216/2025 बीएनएस की धारा 103(1) के अंतर्गत दर्ज किया गया था इसके बाद आज महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ज्ञातव्य है की 5 दिसंबर की रात 10रू00 बजे कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई थी घटना के समय महिला सिपाही थाना प्रभारी के कमरे में थी और उसी ने थाने के स्टाफ को अरुण राय के द्वारा गोली मारने की घटना की जानकारी दी थी और बाद में थाने से गायब हो गई थी सीसीटीवी फुटेज में भी थाने से निकलते समय का उसका वीडियो प्रकाश में आया था जिससे पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही थी उसके मोबाइल एवं कॉल डिटेल मैसेज चौट खँगालने के बाद यह सामने आया कि महिला सिपाही थाना प्रभारी अरुण राय को ब्लैकमेल कर रही थी और इसके बदले वह मोटी रकम की मांग कर रही थी काफी कुछ लुटा चुके थाना प्रभारी में उसकी और मांग मानने से इनकार कर दिया था और उसकी ब्लैकमेलिंग से तंग आ गए थे कि 5 दिसंबर की रात को यह घटना हो गई। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी  जालौन शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि  दिनांक 05.12.2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौंद  अरुण कुमार राय की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी । दिनांक 06.12.2025 को परिजनों की तहरीर आधार पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है । प्राथमिक विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही तथा पंजीकृत अभियोग में नामजद महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
फोटो परिचय- गिरफ्तार आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post