रोहगिया घुसपैठियों की पहचान के लिए ’पुलिस ने चलाया अभियान’


कोंच(जालौन)। शासन के निर्देश पर पुलिस लगातार झोपड़ पट्टियों में रह रहे संदिग्धों की पहचान का अभियान चला रही है जिससे बांग्लादेशी व रोहंगिया घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें बाहर किया जा सके।

           उक्त आदेश के अनुपालन में दिन रविवार को कोतवाल क्राइम लल्लू राम के नेतृत्व में एल ई ओ अजय सिंह व पुलिस बल के साथ परेथा डाढ़ी चांदनी काशीराम कॉलोनी कलिया बाईपास पंचानन चौराहा वह फैक्ट्री एरिया सहित कई इलाकों में पहुंचकर बांग्लादेशी व रोहगिया घुसपैठियों की गहन तलाशी अभियान करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्र किराए नमः व निवास से जुड़े दस्त भेजो की जांच की और पहचान सत्यापन के लिए अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन पुलिस को अभी तक कोई भी संदिग्ध पहचान या अवैध तरीके से निवास करने के प्रमाण नहीं मिले हैं वहीं कोतवाल क्राइम ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे और उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दें क्योंकि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इस दौरान उप निरीक्षक देवी प्रसाद कांस्टेबल मोहित व राहुल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
फोटो परिचय- रोहगिया घुसपैठियों की जांच करती पुलिस

Post a Comment

Previous Post Next Post