न्यू लोक कल्याण समिति का सेवा अभियान, निराश्रितों को कंबल व विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित




कालपी (जालौन)। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से न्यू लोक कल्याण समिति द्वारा सराहनीय सेवा अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के तहत निराश्रित एवं गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए, वहीं स्कूली विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान कर ठंड से बचाव का संदेश दिया गया।
वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज तथा ठक्कर बापा सेवा समिति स्कूल में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव तथा समाजसेवी आसिफ कुरैशी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत करते हैं। वहीं समाजसेवी आसिफ कुरैशी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना भी आवश्यक है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सेवा भाव से कंबल और स्वेटर वितरित किए। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। न्यू लोक कल्याण समिति के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post