रामपुरा,(जालौन)। प्रदेश में आकांक्षात्मक विकास खंडों में दूसरे स्थान पर रहे विकास खंड रामपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की आई.ई.एस. कैडर की प्रभारी अधिकारी भूमिका वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत टीहर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान प्रभारी अधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरब सें विकास कार्यों की जानकारी लीं, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरब ने जानकारी देते हुई बताया कि ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य कराये गये है,जैसे -कुआ का सौंदरीकरण , सीसी निर्माण, आदि। विकास कार्यों कि सराहना करते हुई प्रशंसा की। साथ ही प्रभारी अधिकारी ने कार्यरत समूह सखियों, जल सखियों आदि से संवाद कर उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की।
भ्रमण के क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां बच्चों की उपस्थिति, पोषण व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया।
प्रभारी अधिकारी भूमिका वर्मा ने कहा कि जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय और ईमानदार प्रयासों से ही विकास खंड को यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी तरह गुणवत्ता के साथ कार्य करते रहने की अपील की। पंचायत भवन के भ्रमण के मौक़े पर खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरब, पंचायत सहायक अधिकारी भारत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार, स्कुल भ्रमण के मौक़े पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार सहायक सोनवीर सिंह मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ग्राम पंचायत टीहर कार्यालय में बैठक करती प्रभारी अधिकारी
प्रभारी अधिकारी भूमिका वर्मा ने कहा कि जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय और ईमानदार प्रयासों से ही विकास खंड को यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी तरह गुणवत्ता के साथ कार्य करते रहने की अपील की। पंचायत भवन के भ्रमण के मौक़े पर खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरब, पंचायत सहायक अधिकारी भारत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार, स्कुल भ्रमण के मौक़े पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार सहायक सोनवीर सिंह मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ग्राम पंचायत टीहर कार्यालय में बैठक करती प्रभारी अधिकारी
Post a Comment