कुठौंद थाना प्रभारी की मौत के मामले में नया मोड़, पत्नी ने महिला सिपाही पर लगाया हत्या का आरोप


-कल रात 10 बजे थाना आवास पर गोलीकांड, प्रभारी की मौत
- परिवार ने आत्महत्याके दावे को चुनौती दी, कहा, वे मानसिक रूप से मजबूत थे
-पत्नी ने एसपी को तहरीर देकर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर लगाया हत्या का आरोप
- सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल से भागती महिला ने बढ़ाई संदेह की गुंजाइश
- पुलिस अधीक्षक ने दिया गहन जांच का आश्वासन, कहा,  दोषी को नहीं बख्शा जाएगा
 पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देते डीएम, माया राय के द्वारा थाने में दी गई  तहरीर, आरोप लगाते मृतक के मामा आर एस पांडे 
---------------------------------------------------------------- 
उरई(जालौन)। कुठौंद थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय की आत्महत्या के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है उनकी पत्नी ने लिखित तहरीर में महिला सिपाही पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। 
 उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को रात 10 बजे करीब जालौन के कुठौंद थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने थाना में परिसर में अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी जानकारी उनके आवास से निकलकर चिल्लाती हुई भागी महिला ने थाने में दी थी तब पूरा पुलिस फोर्स थाना अध्यक्ष के आवास की ओर भागे जहां पर अरुण राय खून से लथपथ पड़े हुए थे तत्काल उन्हें कुठौंद अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया था मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांड,े पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों के समक्ष अरुण राय को गोली लगने की पुष्टि की थी उधर फॉरेंसिक टीम ने अरुण राय के आवास के फुटेज लेकर जांच पड़ताल के बाद आवास को सील कर दिया था घटना की सूचना थाना अध्यक्ष के परिवार जनों को दे दी गई थी आज सुबह उनके परिवारजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने भी शव का निरीक्षण किया और आरोप लगाया कि अरुण राय कभी आत्महत्या नहीं कर सकते वह बहुत मजबूत किस्म के व्यक्ति थे किसी न किसी वजह से उनकी मौत संदिग्ध है और हत्या भी हो सकती है दिवंगत थाना अध्यक्ष के मामा आर एस पांडे जो कि रिटायर्ड एडीएम है ने आरोप लगाया कि अरुण की संदिग्ध मौत की जांच जरूरी है घटना से पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी बच्चों से बात की थी तब ऐसा कहीं से नहीं लगा कि वो परेशान है निश्चित ही उनके साथ कोई हादसा हुआ है या फिर उनकी सुनियोजित हत्या की गई है।
 पुष्प चक्र  अर्पितकर श्रद्धांजलि देते विधायक
--------------------------------------------------
 पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को दी गई श्रद्धांजलि
 उरई। थाना अध्यक्ष अरुण राय के पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया जहां पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र बाजपेई क्षेत्राधिकारी उरई अर्चना सिंह आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसके बाद अरुण राय के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
 श्रद्धांजलि अर्पित करते पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार
-------------=--------------------------------------------
एसपी को दी गई तहरीर में लगाया हत्या का आरोप 
उरई। पुलिस लाइन उरई में पुलिस अधीक्षक को सोपी गई कुठौंद थाना अध्यक्ष को संबोधित तहरीर में अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय ने बताया कि उनके पति अरुण कुमार राय प्रभारी निरीक्षक के पद पर थाना कुठौंद जनपद जालौन में कार्यरत थे कल 5 दिसंबर को रात्रि करीब 10 बजे मेरे मोबाइल पर सूचना मिली कि आपके पति को गोली लग गई है वह अपने परिवारजन के साथ मेडिकल कॉलेज उरई में पहुंची तो देखा कि सिर में गोली लगी है मेरे पति का कोई पारिवारिक समस्या नहीं थी मुझे विश्वास है कि किसी ने उनकी हत्या की है मेरे पति मानसिक रूप से बहुत मजबूत थे वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं हमको पता चला है कि घटना के बाद एक महिला उनके आवास से निकलकर भागी है जिसका नाम मीनाक्षी शर्मा बताया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे पति की हत्या उसी महिला ने या उसके द्वारा कराया गया है।

एसपी ने किया परिवारजनों को आश्वास्त
 उरई। कल रात से ही जहां थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या करने की की चर्चा जोर पकड़े हुए थी वहीं पर मीनाक्षी शर्मा का एंगल आने के बाद पुलिस अब इस मामले को हत्या को लेकर भी जांच आगे बढ़ा सकती है थाना अध्यक्ष को गोली लगने के बाद जिस तरह से महिला उनके आवास से भागती हुई सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही है उससे साफ लग रहा है कि मामला संदिग्ध है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने अरुण राय के परिवारजनों को आश्वास्त किया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। 
 थाना अध्यक्ष अरुण राय का फाइल फोटो
-----------------------------------------------
महिला आरक्षी पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
उरई। कुठौंद थानाध्यक्ष अजय राय की मौत के मामले में थाना पुलिस ने अपरान्ह बाद पत्नी माया राय की तहरीर पर महिला आरक्षी मीनाक्षी पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। तो वहीं पुलिस अब थानाध्यक्ष की मौत के मामले की कई स्तर पर जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में पुलिस जांच किस दिशा में जायेगी यह तो समय ही बतायेगा।
फोटो परिचय- पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि,पत्नी के द्वारा दी गई लिखित तहरीर,आरोप लगाते मामा आर,एस पांडेय

Post a Comment

Previous Post Next Post