’कोंच’(जालौन)। मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एसटीके बालिका विद्यालय में दिन शनिवार को वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद प्रतिनिधि देवेंद्र गुर्जर व अध्यक्षता डॉ. हरिमोहन गुप्त ने की इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक के.वी. सिंह एडवोकेट और प्रधानाचार्य नीलेश सिंह भी उपस्थित रहीं वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन गुप्त ने पारंपरिक रूप से मशाल जलाकर खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मशाल के साथ पूरे ग्राउंड का दौरा कर उत्साह का माहौल और भी ऊंचा कर दिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस 100 मीटर 200 मीटर दौड़ कबड्डी जूनियर और कबड्डी सीनियर सहित कई रोमांचक स्पर्धाओं में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मैदान में छात्राओं का जोश देखने लायक रहा खेलकूद प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में टीम भावना अनुशासन शारीरिक फिटनेस और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को बढ़ावा देना
है कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी आशीष गौतम सुधांशु सिंह मनोज मिश्रा अजय विष्णु राठौर कुलदीप सिंह शशांक आँचल और श्रद्धा मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही छात्राओं में सौम्या चौबे खुशी सुगन्धा छवि नैन्सी प्रीति अलख सुरभि और अंशिका सहित कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन जीताविद्यालय परिसर खेल भावना तालियों की गूंज और ऊर्जावान माहौल से सराबोर दिखाई दिया आयोजन समिति के अनुसार आगामी दो दिनों में और भी रोमांचक स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी जिसमें विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा तीन दिवसीय यह खेलकूद उत्सव छात्राओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्मविश्वास से भरने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है।
फोटो परिचय- मार्च पास्ट करती बालिकायें
Post a Comment