सम्पूर्ण समाधान दिवस में 38 शिकायतें पंजीकृत,8 शिकायतों का निराकरण


जालौन । तहसील सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 38 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निराकरण कर दिया गया। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुए समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सबसे पहले पिछली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने ने कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित व प्रभावी निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनमानस की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आज प्राप्त सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी हेमन्त पटेल, उप जिलाधिकारी न्यायिक विशेश्वर यादव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र भिटौरिया, उप कृषि निदेशक एस.के. उत्तम, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, तहसीलदार अमित शेखर, ई ओ सुशील कुमार, एस डी ओ बिजली सूरज सोनी, जेई नवीन कंजोलिया, जे ई जलसंस्थान आलोक श्रीवास्तव, मंडी सचिव रवि कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- समस्यायें सुनते जिलाधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post