रामपुरा(जालौन)। बाजार में व्यापारी अब सड़क पर कूड़ा-करकट नही फेंक सकेंगे। इसका पुख्ता इंतजाम नगर पंचायत द्वारा किया गया। अध्यक्ष गायत्री ओम प्रकाश वर्मा ने बाजार में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर सूखा-गीला कचरा निस्तारण को लेकर डस्टबिन का वितरण किया।
शनिवार को बाजार में स्वच्छ भारत मिशन योजना को लेकर डस्टबिन का वितरण किया गया । इसका शुभारम्म अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्षा ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से किया। उन्होने सूखा-गीला कचरा निस्तारण को लेकर व्यापारियों से आग्रह किया कि वह दुकानों से निकलवाने कचरा को सड़क पर नही डालगें। प्रतिदिन शाम को बाजार में कचरा उठाने के लिये वाहन निकलेगा सभी से अनुरोध है कि कचरा वाहन में डाल दें। श्रीमती गायत्री वर्मा ने कहा कि सड़क पर कचरा फैकने से सड़क पर गन्दगी फैलती है। दुकानों से निकला हुआ कचरा सुबह जब तक सफाई कर्मी सड़क से उठाने आते है तब तक कचरा नाली तक पहुँच जाता है जिससे नालियों चोक हो जाती है। और जल निकासी प्रभावित हो जाती है।
बाजार में नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा की गयी अनूठी पहल को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता, सन्तोष चक्र, जीमल खॉ, पिन्चू विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम कठिल सहित व्यापारी नेताओं ने कहा कि नगर के बाजार को स्वच्छ रखने में अव और सहूलियत होगी। पूर्व सभासद वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम कठिल ने कहा कि डस्टबिन वितरण के बाद अव सब व्यपारियों की जिम्मेदारी बन जाती है कि नगर को साफ सुथरा रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें। वितरण के समय अध्यक्ष गायत्री ओम प्रकाश वर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
फोटो परिचय- डस्टबिन बांटती चेयरमेन
Post a Comment