आवंटित राशन दुकान का संचालन कराए जाने को लेकर दिया पत्र’


कोंच’(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरी में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को ग्राम सभा के बीच समस्त राशन दुकान की समिति और अधिकारियों के बीच उचित दर राशन दुकान का उम्मीदवार सर्व सम्मति से नित्य प्रकाश पुत्र अम्बिका प्रसाद का नाम चयनित हो गया था लेकिन आज तक राशन की दुकान का चार्ज चयनित व्यक्ति को नहीं मिला

 जिसके कारण पात्र ग्रामवासी समस्याओं से जूझते हुए दूसरे ग्राम में राशन लेने जाते हैं और जिनके पास साधन नहीं है वह राशन लेने नहीं जा पाते जिस पर ग्रामवासियों ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए ग्राम की चयनित दुकान को संचालित कराए जाने की मांग की है इस दौरान ब्रह्मानंद गंभीर सिंह ब्रह्मानंद चतुर सिंह जितेंद्र कुमार कौशल बुधौलिया राजेश कुमार अरविंद कुमार प्रताप सिंह चौतन्य प्रकाश घनश्याम लाल सिंह मोनू राजीव कुमार रूपेंद्र अमित मिश्रा तेज प्रकाश लालू राम कमलेश सहित राम ग्राम वासी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- राशन दुकान का संचालन कराए जाने को लेकर पत्र देते ग्रामीण

Post a Comment

Previous Post Next Post