डॉ.घनश्याम अनुरागी के जन्मदिन पर गरीबों की सेवा और कंबल वितरण


 उरई(जालौन)। जालौन जिले के प्रथम नागरिक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. घनश्याम अनुरागी का जन्मदिवस उनके आवास अलौकिक भवन पर शाही अंदाज़ में मनाया गया। सुबह से ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक निरंतर चलता रहा। हर आम और ख़ास व्यक्ति उनके जन्मदिवस समारोह की खुशियों से सराबोर नज़र आया।

ढोल-ताशे की धुनों के बीच लोगों ने डॉ. अनुरागी को जन्मदिवस की मंगलकामनाएं दीं और केक काटकर उन्हें खिलाया। डॉ. अनुरागी ने भी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनकी पुत्री आकांक्षा अनुरागी ने भी आगंतुकों का स्वागत-अभिवादन किया।
समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए डॉ. अनुरागी ने मेहमानों के लिए मंगोड़ी, फिंगर और चाय आदि का विशेष प्रबंध किया था। बधाई देने के बाद सभी शुभचिंतकों ने इन व्यंजनों का आनंद लिया।इस दिन डॉ. अनुरागी ने अपनी रसोई में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब एवं दुखियारों को अपने हाथों से मिष्ठान्न व भोजन परोसा। साथ ही, सर्दी से बचाव हेतु ज़रूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए।
जन्मदिवस समारोह में भाजपा नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों तथा बुद्धिजीवियों ने बढ़-चढ़कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु एवं कुशलता की मंगल कामनाएं कीं।
फोटो परिचय- कंबल बांटते जिला पंचायत अध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post