किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में भाकियू का धरना-प्रदर्शन


कालपी(जालौन)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान तहसील परिसर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी की और मांगों के शीघ्र समाधान की मांग पर अड़े रहे।

   धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू ने कहा कि यमुना बाढ़, अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्हें समुचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फसल बीमा के नाम पर किसानों के खातों से प्रीमियम काट लिया गया, बावजूद इसके बीमा कंपनियों द्वारा क्षतिपूर्ति नहीं दी जा रही है। जिन किसानों को राशि मिली भी है, वह अत्यंत कम है।किसानों ने लेखपालों द्वारा की गई फसल आकलन रिपोर्ट में गड़बड़ी, एसएसपी क्रय केंद्रों पर अनियमितताओं, गल्ला मंडी में नीलामी व्यवस्था में पारदर्शिता की कमी, विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति, बढ़े-चढ़े बिजली बिल, खराब नलकूप व विद्युत ट्रांसफार्मर, नहरों व माइनरों की जर्जर दशा, खाद-बीज की कालाबाजारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी कड़ा रोष जताया। 
फोटो परिचय- धरना देते किसान

Post a Comment

Previous Post Next Post