--पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
रामपुरा,(जालौन)। खेत पर फसल में खाद डालने गए किसान की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मामला रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छौना का है।जहाँ वीरेंद्र पुत्र रामसनेही दोहरे (उम्र लगभग 58 वर्ष), जो मजदूरी के साथ-साथ छोटे किसान थे, शुक्रवार की शाम गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हार के तालाब के पास स्थित अपने खेत पर फसल में खाद डालने गए थे। देर शाम तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब 8 बजे उनका शव खेत के पास फूस से बनी झोपड़ी के नजदीक पड़ा मिला। शव की हालत अत्यंत भयावह थी, उनकी गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई थी।
हत्या की खबर मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम करीब 6ः30 बजे वह अपने पति वीरेंद्र को खेत पर छोड़कर घर लौटी थीं। उस समय गांव का ही निवासी अखिलेश पुत्र रामभजन कुल्हाड़ी के साथ उनके पति के पास मौजूद था। देर रात जब वीरेंद्र घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई, जिसके बाद उनका शव खेत में मिला। घटना के बाद से ही अखिलेश गांव से फरार बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार मृतक के पांच पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनमें दो पुत्रों व पुत्री का विवाह हो चुका है। आर्थिक तंगी के चलते परिवार के भरण-पोषण के लिए सभी पुत्र दिल्ली और गुरुग्राम में मजदूरी करते हैं। घटना के समय घर पर केवल पत्नी ही मौजूद थी।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अम्बुज यादव ने बताया कि ग्राम छौना में किसान वीरेंद्र यादव का गर्दन कटा शव मिला है। तहरीर और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोषी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुये पीड़ित परिवार जनो सें मुलाक़ात कर धैर्य बधााते हुये दोषी को शीघ्र गरफ्तार कर कड़ी सें कड़ी कार्यवाही कराने का आस्वासन दिया।
फोटो परिचय- घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार
Post a Comment