बिजिलेंस को चेकिंग के दौरान चार घरों में चोरी से जलती मिली बिजली


0चैकिंग अभियान में बिजिलेंस टीम ने पकड़े चार विद्युत चोर
कोंच(जालौन) विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने दिन शुक्रवार को अलग समय नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाते हुए चार विद्युत चोरों को चोरी से विद्युत जलते हुए पकड़ लिया और उनके खिलाफ सबूत जुड़ते हुए मौके पर ही चोरी की रिपोर्ट तैयार कर ली।

मोहल्ला तिलक नगर में दिनेश शुक्रवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के अवर अभियंता प्रमोद कुमार व जावेद और सुनीता वर्मा ने अलख सुवह आकर विद्युत चैकिंग अभियान चलाया जहां सीधे लाइन से कनेक्शन लेकर अवैध रूप से बिधुत चोरी करते हुए चार लोगोंको पकड़ लिया जिनके अवैध कनेक्शन तत्काल ही हटा दिए गए और उनकी बी डी ओ ग्राफी कराते हुए उनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार की गई इस दौरान अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने कहा कि विद्युत चोरी न केवल गैरकानूनी है बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दण्डात्मक कार्यवाही से बचने के लिए बिधुत चोरी न करें अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
फोटो परिचय- चैकिंग करती बिजिलेंस की टीम 

Post a Comment

Previous Post Next Post