रामपुरा(जालौन)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विश्व शौचालय दिवस-2025 के अवसर पर जनपद जालौन के विकास खण्ड रामपुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारा शौचालय हमारा भविष्य थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं व्यक्तिगत शौचालय उपयोग के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में चयनित ग्राम पंचायतों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंचायत राज विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में अधिकारियों ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि शौचालय का नियमित उपयोग न केवल बीमारी से बचाता है। बल्कि सम्मानजनक और स्वस्थ जीवन का आधार भी है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत भारत सिंह, सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और शौचालय उपयोग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
फोटो परिचय-शौचलय के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते अधिकारी
Post a Comment