माधौगढ़,(जालौन)। तहसील माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर जागीर में एक बैनामा शुदा प्लॉट को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद गंभीर रूप लेता जा रहा है। प्रार्थी जगदीश सिंह पुत्र हरभान सिंह व गोबिंद सिंह पुत्र हरभान सिंह ने उपजिलाधिकारी राकेश सोनी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले सुखराम सिंह, शिववीर उर्फ सोनू तथा सीमा पुत्री सुखराम सिंह उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और आए दिन गाली-गलौज तथा लड़ाई-झगड़े की स्थिति पैदा कर देते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 28 अक्टूबर 2025 को संदीप सिंह पुत्र जय सिंह से प्लॉट का बैनामा कराया था, जिस पर वह विधिवत काबिज है। तभी से विवादित पक्ष आए दिन चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ करते हैं, प्लॉट पर कूड़ा-करकट व गंदगी फेंककर वातावरण खराब करते हैं। इतना ही नहीं, कई बार छत से गर्म पानी फेंककर प्रार्थी गोविंद सिंह की पत्नी को नुकसान पहुँचाने का प्रयास भी किया गया।प्रार्थी पक्ष का कहना है कि सीमा पुत्री सुखराम लगातार लड़ाई-झगड़ा करती रहती है तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है।
पीड़ितों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने मामले कि जानकारी लेते हुए जांच कर कार्यबाही करबाने का अस्वासन दिया।
Post a Comment