पति ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर प्रभारी निरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार



रामपुरा,(जालौन)। पत्नी के व्यवहार से परेशान एक पति ने रामपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेरा का है, जहां निवासी सुखबीर सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह ने थाना रामपुरा में प्रार्थना पत्र  देते हुये बताया कि उनकी पत्नी समीक्षा आए दिन उन्हें व उनके परिवार को मानसिक रूप से परेशान करती है।

 प्रार्थी सुखबीर सिंह ने बताया कि वह बाहर रहकर मजदूरी करता है और हर माह अपनी पत्नी को 5000 रुपये खर्च हेतु भेजता है। इसके बावजूद पत्नी उसके साथ बाहर रहने को तैयार नहीं है और गांव में ही अकेले रहना चाहती है। सुखबीर सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह ने प्रार्थी को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post