कालपी(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने सोमवार दोपहर गल्ला मंडी कालपी स्थित ज्वार, बाजरा एवं धान के सरकारी क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर केंद्र संचालन की वास्तविक स्थिति जानी तथा संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मालूम हो कि किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के उद्देश्य से विपणन शाखा द्वारा नीलामी चबूतरे पर सरकारी क्रय केंद्र स्थापित किया गया है, जिसके केंद्र प्रभारी एसएमआई रुचिता ओमर नामित हैं। हालांकि निरीक्षण के समय प्रभारी रुचिता झांसी में आयोजित सरकारी बैठक में सम्मिलित होने के कारण केंद्र पर मौजूद नहीं थीं। केन्द्र का कार्य देख रहे तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह सेंगर मौके पर उपस्थित मिले, लेकिन खरीद कार्य दिनभर बंद रहा। एसडीएम मनोज सिंह ने केन्द्र परिसर का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि साफदृसुथरी उपज की प्राथमिकता के साथ खरीद सुनिश्चित की जाए तथा केंद्र पर किसानों की सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जिंस बेचने आते हैं, इसलिए किसी किसान को अनावश्यक असुविधा या देरी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान किसान पोलू समेत कई कृषकों ने एसडीएम से शिकायत की कि उनकी उपज का नंबर आने के बावजूद तुलाई नहीं की जा रही है। किसान पोलू ने बताया कि वह 10 दिन पहले अपनी ज्वार ट्रॉली सहित केंद्र पर लेकर आया था, जिसका नंबर 54 लगा था, लेकिन इतने दिनों से इंतजार करने के बाद भी उसकी उपज की तुलाई प्रारंभ नहीं हुई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच कराई जाएगी अगर शिकायत सही पाई गई तो सम्बंधित कमर्चारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।निरीक्षण के समय टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र सहित राजस्व एवं विपणन कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- गल्ला मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम
Post a Comment