उरई(जालौन)। उद्यान विभाग जालौन द्वारा आज कृषक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत कृषक रामलखन, रामप्रताप, शिवपाल सिंह, विजय सिंह को प्याज बीज एवं दुर्गाप्रसाद, हरीसिह, अनिल कुमार, भगवान सिंह, श्रीमती कुन्ती देवी, कैलाश, टीकाराम आदि को लहसुन बीज इत्यादि शाकभाजी,मसाला फसलों के उन्नत किस्म के बीज निःशुल्क वितरित किये गये।
मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अनुरागी द्वारा कृषकों को औद्यानिक विकास की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आय को दोगुना करने के मिशन को पूर्ण करने का आहवाहन किया गया। गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे कृषकों को जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
फोटो परिचय-मेले का शुभारंभ करते जिला पंचायत अध्यक्ष
Post a Comment