-कृषि नवाचार और पारंपरिक उद्योगों के सशक्तिकरण पर दिया जोर’
उरई(जालौन)। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की डायरेक्टर भूमिका वर्मा (आई0ई0एस0) ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज कृषि विज्ञान केंद्र, रूरमल्लू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में संचालित कृषि अनुसंधान, प्रशिक्षण गतिविधियों एवं किसानों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को नवाचार आधारित कृषि तकनीकों को अधिक प्रभावी ढंग से किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत डायरेक्टर द्वारा कालपी स्थित हस्त कागज उद्योग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पारंपरिक हस्त कागज निर्माण की प्रक्रिया, कारीगरों की कार्यशैली एवं उत्पादन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि हस्त कागज उद्योग स्थानीय रोजगार सृजन के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, विपणन एवं वित्तीय सहयोग को और सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। डायरेक्टर ने जनपद में कृषि एवं लघु उद्योगों की संभावनाओं की सराहना करते हुए उनके समग्र विकास हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए।
फोटो परिचय- कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करती डायरेक्टर भूमिका वर्मा
Post a Comment