लेखपाल संघ कालपी का वार्षिक चुनाव संपन्न, जयवीर सिंह पाल पुनः तहसील अध्यक्ष निर्वाचित


कालपी (जालौन)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा का वार्षिक चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आयोजित इस चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल को एक बार फिर तहसील अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया।

 चुनाव प्रक्रिया तहसील सभागार में जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी, जिला मंत्री चंदन शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र निरंजन, तहसील अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तथा मुख्य चुनाव अधिकारी मुक्तेंद्र निरंजन की उपस्थिति में दोपहर को नामांकन से प्रारंभ हुई। अध्यक्ष पद के लिए जयवीर सिंह पाल, नरेश कुमार एवं सचिन गुप्ता ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मतदान एवं मतगणना के उपरांत अध्यक्ष पद पर जयवीर सिंह पाल को 43 मत प्राप्त हुए, जिसके आधार पर उन्हें पुनः तहसील अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं ऑडिटर पद पर कमलेश ने 32 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। अन्य पदों पर उपाध्यक्ष पद पर मोनू, दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर राजकमल पाल तथा मंत्री पद पर योगेश कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही लेखपालों में उत्साह का माहौल रहा और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और कर्मचारियों के हित में सभी अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करें।
कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह सेंगर, राजेंद्र कुमार, राघवेंद्र निरंजन, शिवमंगल पाठक, सत्येंद्र महान सहित बड़ी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post